Dehradun Viral Video देहरादून में दो गुटों में चले लाठी—डंडे, तोड़फोड़, देखें वायरल वीडियो, पुलिस जांच में जुटी

Dehradun Viral Video two groups of youths fight in Dehradun viral video Dehradun police start probe of the video
शेयर करें !

रतनमणी डोभाल। Dehradun Viral Video
देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लडकों के दो गुट आपस में लडते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं एक कार पर लाठी डंडे और पत्थर बरसाए जा रहे हैं। वहीं पूरी घटना का कोई वीडिया बना रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। Dehradun Viral Video

किस बात को लेकर हुआ झगडा
घटना टर्नर रोड की बताई जा रही है जो बुधवार रात करीब साढे ग्यारह बजे की है। रिहायशी इलाकों में दो कार आमने सामने आ जाती है और इसके बाद एक कार से उतरे युवक दूसरे कार में सवार युवकों पर ताबडतोड हमला कर देते हैं। वहीं कार को तोडना शुरु कर दिया जाता है जबकि वहीं दोनों गुट आपस में भिड जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

https://youtu.be/jrh7PJVTEBA
Dehradun Viral Video two groups of youths fight in Dehradun viral video Dehradun police start probe of the video
Dehradun Viral Video two groups of youths fight in Dehradun viral video Dehradun police start probe of the video