रतनमणी डोभाल। Suicide in Dehradun
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के गांव जस्सोवाला में विवाहिता ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे दी। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन बताया जा रहा है कि महिला घर की आर्थिक हालात से परेशान थी। महिला का पति सेलाकुंई में एक कंपनी में काम करता था। सोमवार रात जब वो लौटा तो महिला और उसके दो बच्चे बेहोश पडे थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। Suicide in Dehradun

———————————————
आर्थिक तंगी के कारण रहता था गृहक्लेश Suicide in Dehradun
पुलिस के अनुसार इंद्रपाल पुत्र जसपाल गांव में अपनी पत्नी सरोजा, पुत्र अंश पाल (12) और शिवापाल (8) के साथ रहता था। इंद्रपाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। घर की माली हालात ठीक नही थे इस कारण अक्सर घर में झगडा भी रहता था। आर्थिक कारणों से परेशान महिला परेशान थी। पुलिस को कमरे से एक जहर की शीशी मिली है। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद पति को दे दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सरोजा बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। घर के हालात ठीक नहीं थे। हालांकि पुलिस पडोसियों और आस—पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। कुल साल पहले ही परिवार ने जस्सोवाला में मकान खरीदा था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर अन्य जानकारी जुटा रही है। Suicide in Dehradun
- पांच हजार में बिका पटवारी: Uttarakhand Vigilance ने को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

- Elephant Attack स्कूटी के सामने आया हाथी, बच्चे को पटककर मारा, माता—पिता ने किसी तरह बचाई जान

- बांग्लादेश की बबली खातून देहरादून में बनी भूमि शर्मा, हिन्दू युवक से की शादी, दो गिरफ्तार

- Dehradun Club का ‘बाउंसर सचिन’ निकला बांग्लादेशी मामून हसन, त्यूणी की लड़की रीना से किया निकाह, फेसबुक पर हुआ था प्यार

- Haridwar News सरकारी योजना के नाम पर भाजपा नेता की पत्नी से ठगे पांच लाख, देहरादून के बड़े भाजपा नेता ने कराई थी मुलाकत



