रतनमणी डोभाल। Suicide in Dehradun
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के गांव जस्सोवाला में विवाहिता ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे दी। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन बताया जा रहा है कि महिला घर की आर्थिक हालात से परेशान थी। महिला का पति सेलाकुंई में एक कंपनी में काम करता था। सोमवार रात जब वो लौटा तो महिला और उसके दो बच्चे बेहोश पडे थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। Suicide in Dehradun

———————————————
आर्थिक तंगी के कारण रहता था गृहक्लेश Suicide in Dehradun
पुलिस के अनुसार इंद्रपाल पुत्र जसपाल गांव में अपनी पत्नी सरोजा, पुत्र अंश पाल (12) और शिवापाल (8) के साथ रहता था। इंद्रपाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। घर की माली हालात ठीक नही थे इस कारण अक्सर घर में झगडा भी रहता था। आर्थिक कारणों से परेशान महिला परेशान थी। पुलिस को कमरे से एक जहर की शीशी मिली है। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद पति को दे दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सरोजा बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। घर के हालात ठीक नहीं थे। हालांकि पुलिस पडोसियों और आस—पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। कुल साल पहले ही परिवार ने जस्सोवाला में मकान खरीदा था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर अन्य जानकारी जुटा रही है। Suicide in Dehradun
- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- Diwali Gift : सीएम धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 26 हजार से अधिक युवाओं को मिली नौकरी
- उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम: प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त कार्रवाई
- धाकड़ धामी से बड़े दिले वाले धामी बने सीएम पुष्कर सिंह धामी, सीबीआई जांच को मंजूरी, युवाओं ने सराहा
- पिरान कलियर दरगाह पर भ्रष्टाचार की छाया: प्रशासन की नाकामी*