विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में अमन ज्वैलर्स पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश संख्या में पांच बताए जा रहे हैं। बदमाशों ने सुनार अमन कुमार और वहां बैठे दो ग्राहकों के साथ मारपीट शुरु कर दी और सोना—चांदी बैग में भरने लगे। तभी एक बमदाश काउंटर पर चढ गया और सुनार अमर कुमार के सिर पर तमंचा तान दिया। लेकिन सुनार अमर कुमार डरे नहीं और बदमाश को पकड लिया। इसी बीच वहां बैठे एक ग्राहक ने भी बदमाश का हाथ पकड लिया। दूसरा बदमाश अपने साथी को छुडाने आया लेकिन खुद के पकडे जाने के डर से सारे बदमाश वहां से रफू चक्कर हो गए। लेकिन नितिन नाम का एक बदमाश जो हरिनगर पुरकाजी का रहने वाला है को लोगों ने पकड लिया और खूब मारा पीटा।
उसके हाथ बांधकर पुलिस को दे दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की संख्या फिलहाल पांच बताई जा रही है। ज्यादा भी हो सकते है। ये गिरोह पुरकाजी उत्तर प्रदेश का है और अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाश क्या क्या लूट कर ले गए हैं इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं हाथापाई मे सुनार अमन भी घायल हो गए। उनके सर पर बंदूक की बट लगी है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
Average Rating