अतीक साबरी:
न्यूज129
पिरान कलियर: थाना क्षेत्र के एक प्रोविजन स्टोर स्वामी को ई-रिक्शा चालक ने 45 हजार की चपत लगा दी, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर आरोपी रिक्शा चालक फरार है।
जनाकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के मुकरर्बपुर निवासी प्रवेज़ पुत्र असलम की पिरान कलियर सोहलपुर मार्ग पर प्रोविजन स्टोर की दुकान है। प्रवेज़ कि दुकान पर कासमपुर निवासी कुर्बान पुत्र जाहिद हाल निवासी कलियर अक्सर अपनी ई-रिक्शा में सामान लाया करता था। काफी समय से आपसी तालमेल के कारण ई-रिक्शा चालक कुर्बान की दुकानदार प्रवेज़ के छोटे भाई से दोस्ती हो गई थी, दुकान पर आना जाना और ई-रिक्शा में सामान लाने और लेजाने के कारण दुकानदार का उसपर विश्वास जम गया था, इसी चीज का फायदा उठाकर कुर्बान प्रवेज़ की दुकान पर उस समय आया जब प्रवेज़ घर आराम करने के लिए गया हुआ था, तभी दुकान पर मौजूद लड़ने से कुर्बान ने कहा कि प्रवेज़ ने रुड़की से कुछ सामान लाने को कहा था और ये कहा था कि पैसे दुकान से ले लेना, कुर्बान की बातों में आकर लड़ने ने कुर्बान को 45 हजार रुपये सामान लाने के लिए दे दिए, जब प्रवेज़ दुकान पर आय तो उसे ये सारा माजरा पता चला, कुर्बान की तलाश की गई तो उसका कुछ पता नही चल सका, वर्तमान निवास पर भी कुर्बान का कुछ अता-पता नही है, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही घटना के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा माजरा कैद हुआ है, जिसमे कुर्बान दुकान से पैसे ले जाता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है।
Average Rating