एक ही सवारी में सवार हुए स्वामी यतीश्वरानंद और मदन कौशिक, क्या—क्या चर्चा हुई, सब पढिए, देखें वीडियो

एक ही सवारी में सवार हुए स्वामी यतीश्वरानंद और मदन कौशिक, क्या—क्या चर्चा हुई, सब पढिए, देखें वीडियो


स्वामी यतीश्वरानंद और मदन कौशिक

रतनमणी डोभाल। स्वामी यतीश्वरानंद और मदन कौशिक
आमतौर पर एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व मंत्री मदन कौशिक और स्वामी यतीश्वरानंद अब एक ही सवारी में सवार हो गए हैं। मतलब शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित मैराथन में मदन कौशिक स्वामी यतीश्वरानंद की गाडी में सवार हो गए।

दोनों में खुलकर बातें भी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब दोनों के एक ही कार में जाने को लेकर तरह—तहर की चर्चाएं हो रही हैं। लोग अपने तरीके से अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों में क्या सुलह हो गई है अब उन नेताओं और समर्थकों का क्या होगा जो अपने—अपने नेताओं के लिए आस्तीनें चढाए नजर आते थे। स्वामी यतीश्वरानंद और मदन कौशिक

दोनों नेताओं में क्या—क्या बातें हुई
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद दोनों नेता अपनी—अपनी गाडी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच स्वामी यतीश्वरानंद की गाडी आ गई। लेकिन मदन भी वही खडे थे। तभी स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इसमें ही बैठ जाओ। मदन मुस्कराते हुए आगे की सीट पर बैठ गए।


इसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाल चाल पूछा और धामी सरकार की उपलब्धियां पर चर्चा की। दोनों ने लोकसभा चुनावों में पांचों सीटों पर भारी जीत दर्ज करने को लेकर भी चर्चा की। हालांकि कुछ बातें आंखों ही आंखों में हो गई, जिसे आस—पास के लोग समझ नहीं पाए। या कहें कि समझ तो गए लेकिन शब्दों में बताने में असमर्थ रहे।

एक ही सवारी में सवार हुए स्वामी यतीश्वरानंद और मदन कौशिक, क्या—क्या चर्चा हुई, सब पढिए, देखें वीडियो
एक ही सवारी में सवार हुए स्वामी यतीश्वरानंद और मदन कौशिक, क्या—क्या चर्चा हुई, सब पढिए, देखें वीडियो
Share News