विकास कुमार।
हरिद्वार में तैनात उर्जा निगम के सीनियर अफसर एसडीओ संदीप शर्मा को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद उर्जा निगम के कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर दिया। हंगामा तब हुआ जब एसडीओ संदीप शर्मा लघुशंका के लिए नीचे आए और उन्होंने मारपीट की बात किसी से साझा कर दी। इस पर कर्मचारी बिफर गए और नारेबाजी शुरु कर दी। Uttarakhand power corporation SDO Saneep Sharma arrested for taking bribe
नारेबाजी के बाद विजिलेंस की टीम नीचे आई और कर्मचारियों को समझाया। बाद में पुलिस भी बुला ली गई और एक्शन लेने की बात पर कर्मचारी शांत हुए। कर्मचारियों का आरोप था कि एसडीओ संदीप शर्मा एक बडे अधिकारी हैं और लगातार आठ घंटे तक कार्रवाई चल रही है। लेकिन अभी तक कुछ बताया नहीं जा रहा है।
वहीं विजिलेंस टीम ने पहले ही देहरादून से प्रेस नोट जारी कर उनकी गिरफ्तारी की जानकारी साझा कर दी थी।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating