Metro Hospital Haridwar

ना आयुष्मान चला ना गोल्डन कार्ड से मिला ईलाज, स्वास्थ्य कर्मी ने खोली मेट्रो अस्पताल की पोल

0 0

विकास कुमार।
निजी अस्पताल कोरोना की आड में किस तरह मरीजों को ठगने का काम कर रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल में देखने को मिला है। यहां स्वास्थ्य कर्मी जो फ्रंट लाइन वर्कर हैं उनको उनके गोल्डन कार्ड के जरिए भर्ती करने से मना कर दिया। कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी नीरज गुप्ता ने कैश जमा किया तो उन्हें भर्ती किया गया। यही नहीं भर्ती करने के बाद भी इलाज में लापरवाही बरती गई।
नीरज गुप्ता ने कई बार आग्रह करने के बाद भी जब इलाज नहीं मिल पाया तो उन्होंने अस्पताल से ही फेसबुक लाइव पर अपनी व्यथा बताई। जब जाकर सिस्टम की नींद टूटी और आनन—फानन में सीएमओ डा. शंभू नाथ झा ने अस्पताल प्रबंधन को सही से इलाज करने के आदेश दिए।
नीरज गुप्ता ने हमें बताया कि मुझे कहा गया कि अगर आप कैश जमा करेंगे तो आपको भर्ती किया जाएगा वरना नहीं। हालांकि मैंने 20 हजार रुपए जमा कर दिए लेकिन रात को दवा देने के बाद अगले दिन दोहपहर करीब तीन बजे तक मुझे कोई देखने नहीं आया। जबकि मुझे 104 तक फीवर था। बाद में जब मैंने लाइव आकर अपनी पीडा बताई तो इलाज मिल पाया। उन्होंने बताया कि थर्मीमीटर और पल्स ओक्सीमीटर भी मुझे घर से लाने के लिए बोला जा रहा है। ना मेरा आक्सीजन लेवल चैक किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब एक स्वास्थ्यकर्मी के साथ ऐसा हो रहा है तो आम आदमी के साथ किस तरह का व्यवहार ये कर रहे होंगे।े

::::::::::::::::::::::::
हेल्थ पॉलिसी से भी नहीं मिला ईलाज
हेल्थ पॉलिसी से भी मेट्रो अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी अरोडा ने मीडिया के अधिकारिक ग्रुप जिसमें जिलाधिकारी और सीएमओ भी हैं में बताया कि एक पत्रकार साथी को मेट्रो अस्पताल ने आयुष्मान और बीमा पॉलिसी से भर्ती करने से मना कर दिया। कोरोना का इलाज इन सभी स्कीमों के बजाए कैश किया जा रहा है। अधिकतर निजी अस्पतालों का ये ही हाल है। लेकिन जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया, जो बताता है कि सिस्टम किस हद तक लापरवाही बरत रहा है।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

2 thoughts on “ना आयुष्मान चला ना गोल्डन कार्ड से मिला ईलाज, स्वास्थ्य कर्मी ने खोली मेट्रो अस्पताल की पोल

  1. मेट्रो अस्पताल में डॉक्टर नहीं जल्लाद भरें पड़े हैं मैं भी भुक्तभोगी हूं इसका तो लाइसेंस ही रद्द किया जाना चाहिए आम आदमी की तो वहां कोई खबर ही नहीं लेता है यहां तो ऊपर से लेकर नीचे तक गिद्धों की तरह नोचनै वाले भरे पड़े हैं

  2. Bhai ye mansikta ki gulami chodo or desh hit me kam karna sikho patrakar mohdey InTouch patrkaro ki hi den he jo aj desh barbad ho rha he jitni bhi modi bjp ki yojna he ye sab loli pop he desh ko barbadi ki or dhkel rha he

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *