IMG 20210208 WA0005

जल प्रलय: अभी तक मिल चुके हैं 32 शव, 174 लोगों की तलाश जारी, देखें वीडियो

चंद्रशेखर जोशी।
चमोली के जोशीमठ में ग्लेश्यिर से आए भारी बर्फ और मलबे के बाद आई जलप्रलय में अब तक 32 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अभी भी जल प्रलय का शिकार हुए 174 लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं ऋषिगंगा नदी में पावर प्रोजेक्ट की टनल में काम रहे मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है। चमोली में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान लगातार राहत बचाव में लगे हैं और टनल से मलबा निकालने का काम चल रहा है। वहीं तीसरे दिन छह शव और मिले इसके साथ ही अब मरने वालों का आंकडा 32 हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि टनल में अभी भी मजदूर फंसे हो सकते हैं और उनको निकालने का काम चल रहा है।
see video here

उधर, जल प्रलय की चपेट में आए स्थानीय गांवों में भी राहत और बचाव का काम चल रहा है। यहां बचाव दल के लोग रैनी गांव में प्रभावित इलाकों में लोगों के घर रसद और जरूरी सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। गौरतलब है कि रविवार को जोशीमठ में ग्लेश्यिर टूटने से ऋषिगंगा नदी में बाढ आ गई थी। जिसके कारण वहां पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए थे। अभी भी 174 लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया और उनकी तलाश की जा रही है।

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *