Rishikesh Lakshman Jhula News ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला में 14 साल के बालक के साथ तीन साल तक दुष्कर्म के मामले में एक बाबा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार बाबा के साथ एक अन्य आरोपी भी बच्चे के साथ गलत काम कर रहा था, जिसकी तलाश की जा रही है। बाबा ने बच्चे के परिवार को उसकी पढाई आदि करने का झांसा दिया था और उसे ऋषिकेश ले आया था। जहां उसके साथ लगातार गलत कार्य किया जाता रहा।
हरिद्वार के रहने वाला है बाबा
मामला नीलकंठ स्थित विश्वनाथ गिरी आश्रम का है। आश्रम में रहने वाला बाबा रजनीश गिरी म0न0-183, राम की पाठशाला, कनखल हरिद्वार का रहने वाला है। रजनीश गिरी की मुलाकात बच्चे से हरिद्वार में ही हुई थी। पीडित बालक का परिवार यूपी का रहने वाला है और रजनीशि गिरी से परिवार की मुलाकात हरिद्वार में ही हुई थी। Rishikesh Lakshman Jhula News
Rishikesh Lakshman Jhula News
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार बाल कल्याण समिति ने बच्चे की काउसिलिंग की जिसमें बच्चे ने अपने साथ हो रहे अत्याचार और यौन शोषण के बारे में जानकारी दी। इसके बाद दो सितम्बर को मुकदमा दर्ज कराया गया। लक्ष्मणझूला पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया, जिसके बाद बाबा रजनीश गिरी को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अन्य आरोपी ब्रजपाल अभी फरार है। ब्रजपाल भी आश्रम में भी आता था और बच्चे के साथ यौन शोषण करता था। Rishikesh Lakshman Jhula News