BHEL Officer Honeytrap Russian Girl महारत्न कंपनी बीएचईएल के सीनियर अधिकारी के साथ स्क्रैप कांट्रेक्टर ने ही अश्लील वीडियो बनाकर धोखाधड़ी कर दी। ठेकेदार ने सीनियर अधिकारी को पहले दो महिलाओं से मिलवाया और इसके बाद रशियन कॉल गर्ल का झांसा देकर उसे होटल में बुला लिया, जहां कथित तौर पर कई अश्लील वीडियो बना लिए।
ठेकेदार ने अधिकारी से 25 लाख रुपए की डिमांड की। बदनामी के डर ने रंगीनमिजाजी के शौकीन अफसर ने ढाई लाख रुपए भी दे दिए। लेकिन डिमांड बढ़ने पर परेशान अफसर ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद ठेकेदार सहित दो महिलाओं व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रशियन गर्ल और झांसे में आ गए अफसर
शुरुआती जानकारी के अनुसार भोपाल मध्यप्रदेश के बीएचईएल प्लांट में सीनियर अधिकारी की जान पहचान ठकेदार शशांक वर्मा से पिछले 25 सालों से थी। 14 अगस्त को एक पार्टी में ठेकेदार ने कई लोगों को बुलाया और उन्हें खुश करने के लिए लड़कियां भी बुलाई।
इसमें भेल के सीनियर अधिकारी भी पहुंचे और वहां लड़की के साथ समय बिताया। इसके कुछ दिनों बाद ठेकेदार शशांक वर्मा ने अफसर को रशियन कॉल गर्ल से मिलाने का झांसा देकर होटल में बुलाया जहां कथित तौर पर अश्लील वीडियो बना लिये। इसके बाद ही ब्लैकमेलिंग का खेल शुरु हुआ।
BHEL Officer Honeytrap Russian Girl
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की कार्रवाई
वहीं पुलिस ने भेल अफसर की शिकायत के आधार पर शशांक वर्मा, ममता, दीपक व पूजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में ठेकेदार शशांक वर्मा की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि शशांक वर्मा भेल अफसर का खासा जानकार था और अक्सर अधिकारी ठेकेदार की पार्टी में जाता रहता था।