रील बनाने में बिजी थी पत्नी, पति का नौकरानी पर आया दिल, मांगा तलाक, हुआ था प्रेम विवाह

करवाचौथ पर पत्नी फरार
शेयर करें !

रील बनाने में बिजी थी पत्नी

अतीक साबरी।
सोशल मीडिया पर पत्नी रील बनाने में इतना मगन हुई कि उसका पति नौकरानी को दिल दे बैठा। यही नहीं पति ने नौकरानी के साथ जीने मरने की कसम खाते हुए अपनी पत्नी से तलाक मांग लिया है। मामला हरिद्वार का है। खास बात ये है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था और दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। अब दोनों में रील के चक्कर में दरार पड गई है। रील बनाने में बिजी थी पत्नी

पति ने फोन पर मांगा तलाक, बोला अब बनाते रहना रील
मामला करीब तीन दिन पुराना है। जहां यूपी के मेरठ का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में किराए पर रहता था। यहां वो सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। दोनों ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। पहले पत्नी भी कंपनी में काम करती थी। लेकिन कुछ दिनों से उसे फेसबुक पर रील बनाने का जुनून चढा और पेज को मोनोटाइज कराने के बाद दिन भर रील बनाने में पत्नी लगी रहती थी। इंस्टाग्राम और यूटॅयूब पर भी पत्नी सक्रिय थी।

रील बनाने में बिजी थी पत्नी, पति का नौकरानी पर आया दिल, मांगा तलाक, हुआ था प्रेम विवाह


इधर, पति पर ध्यान ना देने के कारण पति का अपने पडोस में काम करने वाली एक नौकरानी पर दिल आ गया। दोनों की आंखें चार हुई और फिर दोनों तीन दिन पहले फरार हो गए। नौकरानी के घरवालों ने ऐतराज किया तो पता चला कि दोनों शादी करना चाहते हैं और फोन पर पति ने इस बाबत अपनी पत्नी को दो टूक बता भी दिया। फिलहाल पति ने अपनी पत्नी से तलाक मांग लिया है। उधर, पत्नी भी कानूनी कार्रवाई करने के मूड में है।

रील बनाने में बिजी थी पत्नी, पति का नौकरानी पर आया दिल, मांगा तलाक, हुआ था प्रेम विवाह

डांस और दिल टूटने के बनाती थी रील
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर पत्नी डांस, खाना बनाने और दिल टूटने वाली शायरी से जुडे रील बनाती थी, जो काफी वायरल भी हो रहे थे। पत्नी डांस अच्छा जानती है और हरियाणवी गानों पर अधिकतर डांस वाले वीडियो वायरल हुए हैं।

images 3