Property in Haridwar भाजपा नेता ने सील तोड़ी, एचआरडीए ने करा दिया मुकदमा दर्ज, कर रहा था अवैध निर्माण

Property in Haridwar भाजपा नेता ने सील तोड़ी, एचआरडीए ने करा दिया मुकदमा दर्ज, कर रहा था अवैध निर्माण
शेयर करें !

Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की सील तोड़कर अवैध निर्माण कर रहे भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पूर्व में ये निर्माण सील किया गया था बावजूद इसके निर्माण शुरु कर दिया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को निर्माण को सील कर दिया गया और इस मामले में भाजपा नेता व एक अन्य पर भी मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वहीं इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Property in Haridwar

हनुमान घाट पर किया जा रहा था निर्माण

प्राधिकरण ने बताया कि हरकी पैडी क्षेत्र के हनुमान घाट एरिया में अवैध निर्माण किया जा रहा था। पूर्व में ये सील किया गया था लेकिन संबंधित भवन स्वामियों— कृष्ण बजाज एवं प्रीतम बजाज — द्वारा प्राधिकरण की पूर्व सील तोड़कर निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माण के विरुद्ध उत्तराखंड नगर एवं ग्राम योजना तथा विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 एवं 28 के अंतर्गत पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका था तथा मामला विचाराधीन है।

Property in Haridwar

Property in Haridwar भाजपा नेता ने सील तोड़ी, एचआरडीए ने करा दिया मुकदमा दर्ज, कर रहा था अवैध निर्माण
Property in Haridwar भाजपा नेता ने सील तोड़ी, एचआरडीए ने करा दिया मुकदमा दर्ज, कर रहा था अवैध निर्माण

कराया मुकदमा
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सील तोड़ना और निर्माण जारी रखना न केवल विधिक अपराध है, साथ ही आदेशों की अवमानना भी है। इस संबंध में प्राधिकरण ने संबंधित व्यक्तियों व स्वामियों के विरुद्ध एफ.आई.आर कोतवाली हरिद्वार में दर्ज करायी गई है। एच.आर.डी.ए. के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सख्त वर्जित है। भविष्य में इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।