Viral News कनखल पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता पल्लवी पुत्री श्रवण दास निवासी कनखल का आरोप है कि पति के अलावा सास, देवर और जेठ व जेठानी ने भी उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Viral News
कब हुई थी शादी
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह टिकल कुमार निवासी भोपा मुज्जफरनगर जो वर्तमान में सिपाही के पद पर लोनी गाजियाबाद में तैनात है के साथ इसी साल फरवरी में हुई थी। शादी के बाद से पति और ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया और मारपीट की गई।

क्रेटा कार की डिमांड की गई
पल्लवी का आरोप है कि पिता ने शादी में पच्चीस लाख रुपए लगाए थे, इसके अलावा छह लाख रुपए का चैक और ढाई लाख रुपए टीका के दौरान दिए थे। यही नहीं अन्य उपहार भी दिए गए थे। लेकिन पति टिकल कुमार क्रेटा कार की डिमांड करता रहा और नशे में मारपीट करता था।
Viral News
कई बार हुए समझौते नहीं बनी बात
शिकायत में ये भी बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच कई बार समझौते हुए लेकिन पल्लवी को दहेज उत्पीड़ने के लिए लगातार परेशान किया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




