प्रोपर्टी डीलर की हत्या Property dealer murder case in Haridwar Property in Haridwar son arrest in property dealer murder case Haridwar Police

प्रोपर्टी डीलर की हत्या: अय्याशी में बाधा बनने पर बेटे ने कराई पिता की हत्या, बेटे की इस गलती से हुआ खुलासा


प्रोपर्टी डीलर की हत्या Property dealer murder case in Haridwar Property in Haridwar son arrest in property dealer murder case

प्रोपर्टी डीलर की हत्या हरिद्वार के जाने—माने प्रोपर्टी कारोबारी और कांट्रेक्टर जोगिंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस जोगिंदर सिंह के बेटे अनुराग और उसके साथियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस की थ्योरी के अनुसार अनुराग नशे का आदी था और पिता जोगिंदर सिंह लगातार उसे टोक रहे थे। अपनी अय्याशी को पूरा करने के लिए अनुराग कई बार घर से पैसे भी चोरी कर चुका था। पिता को रास्ते से हटाकर सारी संपत्ति का मालिक अनुराग ही बन जाता जिसके बाद उसे अय्याशी करने से कोई रोक ना पाता।

पुत्र सहित छह गिरफ्तार कौन हैं प्रोपर्टी डीलर की हत्या
एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने बताया कि पिछले करीब चार-पांच सालों से अनुराग की कई ऐसे लड़कों से दोस्ती थी जो नशे के आदी थे। अक्सर घर से बाहर रहने के कारण दोस्तों के खर्च भी अनुराग को ही उठाने पड़ते थे जिस कारण उसने कई बार घर से पैसा भी चोरी किया। नशे की आदतों व यारी दोस्ती की जानकारी होने पर अनुराग के पिता जोगिंदर ने उससे मारपीट कर कई बार उसे घर में ही बंद करने लगे लेकिन अनुराग की आदतों में कोई सुधार नही हुआ।

प्रोपर्टी डीलर की हत्या

प्रोपर्टी डीलर की हत्या Property dealer murder case in Haridwar Property in Haridwar son arrest in property dealer murder case Haridwar Police
प्रोपर्टी डीलर की हत्या Property dealer murder case in Haridwar Property in Haridwar son arrest in property dealer murder case Haridwar Police

बार-बार की रोक-टोक बंद कराने का प्लान बना रहे अनुराग की मुलाकात आपराधिक किस्म के लड़के प्रिंस खटाना से हुई। अनुराग ने प्रिंस खटाना को कहा कि यदि मेरे पिता के हत्या हो गई तो सारी प्रॉपर्टी मेरे पास आ जाएगी और उस प्रॉपर्टी से मैं तुम्हें लगातार कुछ न कुछ पैसे देता रहूंगा तुम्हें कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी। जिस पर प्रिंस खटाना ने डील स्वीकार कर शूटरों की व्यवस्था होते ही कुछ ही दिनों में अनुराग के पिता की हत्या करवाने का आश्वासन दिया।

प्रिंस खटाना ने घटना से कुछ दिन पहले कृष्णा नगर आकर घर की रैकी की और तय योजना के अनुसार 27 तारीख को शूटर्स ने अकेले बैठे जोगिंदर को गोली मार दी। प्रोपर्टी डीलर की हत्या

घटना के सफल खुलासे पर जहां चौतरफा हरिद्वार पुलिस की वाहवाही हो रही है तो इसके पीछे देहात क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीआईयू टीम व थाना पुलिस की कड़ी मेहनत, हजारों छोटी बड़ी बातों/तथ्यों का दिन रात मेहनत करते हुए एनालिसिस कर सफल निष्कर्ष पर पहुंचना, एक ऐसी सफलता की कहानी बताता है जो हरिद्वार के देहात क्षेत्र में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

सफल खुलासे पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा ₹15000/- व एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹10000 इनाम की घोषणा की गई। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु अन्य पारितोषिक के लिए रेंज एवं मुख्यालय स्तर के अधिकारियों से भी वार्ता की जा रही है।

पकड़े गए हत्यारोपियों के नाम-
1- प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटाना निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0
2- अनुराग पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी कृष्णानगर, पनियाला रोड़ रुड़की
3- अंशुल कुमार निवासी लक्सर
4- आशिक गुर्जर पुत्र स्व0 महेन्द्र निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0
5- प्रशान्त खटाना उर्फ काला पुत्र बीरसेन निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0
6- प्रशान्त यादव उर्फ टीकू पुत्र प्रमोद यादव निवासी कोटा थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उ0प्र0

Share News