नैनीताल वायरल वीडियो Nainital viral video Ramngar bus palti

नैनीताल वायरल वीडियो: रामनगर में बस पलटने का लाइव वीडियो, कैसी बची 35 जिदंगियां, देखें वीडियो


नैनीताल वायरल वीडियो Nainital viral video Ramngar bus palti

रतनमणी डोभाल।
नैनीताल वायरल वीडियो नैनीताल से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व के पास से निकल रहे बरसाती नाले धनगढी में बस पलट गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। बस पलटने से चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि तब नदी में ज्यादा पानी नहीं था और आस पास जेसीबी व काफी संख्या में लोग थे। जिनकी मदद से यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। वहीं दूसरी ओर कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

नैनीताल वायरल वीडियो Nainital viral video Ramngar bus palti
नैनीताल वायरल वीडियो Nainital viral video Ramngar bus palti
Share News