किंग कोबरा King Cobra Snake in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
किंग कोबरा सांप और धामिन प्रजाति के दूसरे सांप का आमना-सामना हो गया। किंग कोबरा ने धामिन सांप पर कब्जा पाते हुए उसे निवाला बना लिया। ये पूरा मामला हरिद्वार के भीमगोडा के पास काली मंदिर का है जहां लोगों ने वीडियो बनाया और ये वीडियो वायरल हो गया। हालांकि वन विभाग को लोगों ने सूचना दी लेकिन तब तक किंग कोबरा सांप दूसरे सांप को घसीट कर पहाडियों में ले गया। किंग कोबरा
सांप को देखकर लोग हैरत में पड गए
स्थानीय निवासी अनिल ने बताया कि पहले तो लोग सांप को देखकर हैरत में पड गए। लोगों को लगा कि इतना लंबा सांप कहां से आ गया। लेकिन बाद में पता लगा कि कोबरा सांप ने दूसरे सांप को मुंह में दबाया हुआ था और उसे पहाडियों में ले जा रहा था। वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खडे हो गए।
आप भी बरतें सावधानी
बरसात के मौसम में सांप और अन्य सर्प जाति से जुडे जीव जंतु बाहर आ जाते हैं। इसलिए झाडियों और जंगल के इलाकों में जाने से बचें। घरों में भी सावधानी बरतें और साफ सफाई रखें। घरों के आंगन में झाडियों को सांप रखें और निरंतर कटान करते रहे। कोई भी खतरा महसूस होने पर सीधे वन विभाग की हेल्प लाइन पर फोन करें या पुलिस केा सूचना दें।

- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था
- Haridwar Viral News होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर लूट, तीन बदमाशों की तलाश, राठी का नाम लिया, नाकेबंदी