Haridwar Viral News प्रेमिका के जन्मदिन पर केक देने गया था, प्रेमिका ने ही मचा दिया शोर, चोर समझकर प्रेमी की कुटाई

Haridwar Viral News प्रेमिका के जन्मदिन पर केक देने गया था, प्रेमिका ने ही मचा दिया शोर, चोर समझकर प्रेमी की कुटाई

शेयर करें !

Haridwar Viral News प्रेमिका के जन्मदिन पर केक देने गए प्रेमी के साथ खेला हो गया। पकड़े जाने के डर से प्रेमिका ने ही चोर चोर का शोर मचा दिया। इसके बाद घरवालों और पड़ोसियों ने प्रेमी की चोर समझकर कुटाई कर दी। बाद में पुलिस पहुंची तो प्रेमी ने सारा किस्सा सुनाया। इसके बाद प्रेमी को राहत मिली और दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बताया जा रहा है कि प्रेमी मोमोज का ठेला लगाता है।

हरिद्वार के रानीपुर का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र का है जहां ​शिवालिक नगर क्षेत्र में मोमोज का ठेला लगाने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका का बर्थडे मनाने के लिए उसके घर पहुंच गया। पहले तो प्रेमिका ने उसे बुला लिया लेकिन खटपट होने पर पकडे जाने के डर से प्रेमिका ने चोर चोर का शोर मचा दिया। इससे प्रेमी सकपका गया प्रेमी कुछ समझ पाता इतने में प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को दबोच लिया और उसकी कुटाई शुरु कर दी।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News प्रेमिका के जन्मदिन पर केक देने गया था, प्रेमिका ने ही मचा दिया शोर, चोर समझकर प्रेमी की कुटाई
Haridwar Viral News प्रेमिका के जन्मदिन पर केक देने गया था, प्रेमिका ने ही मचा दिया शोर, चोर समझकर प्रेमी की कुटाई


वहीं दूसरी ओर पड़ोसियों ने भी आधी रात में प्रेमी पर हाथ साफ किया। बाद में सच्चाई पता लगी तो सबने प्रेमिका की गलती निकाली। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद अब दोनों की शादी की बात चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों प्रवासी परिवार हैं और ​यहां सिडकुल में नौकरी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *