LBSNAA Mussoorie News देहरादून के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में काम करने वाले एक कर्मचारी अनुकूल रावत निवासी पौडी गढवाल ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मीडिया रिपोट्स के अनुसार युवक का शव उसके कमरे में मिला।
युवक ने साड़ी पहनी हुई थी और बिंदी लिपिस्टक लगी थी। हालांकि पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन माना जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में चल रहा था जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। LBSNAA Mussoorie
अमर उजाला की खबर के अनुसार दो दिन पहले भी युवक ने लडकी की वेशभूषा में अपनी डीपी लगाई थी। लडकी बन सुसाइड का ये उत्तराखण्ड में दूसरा मामला है। इससे पहले पंतनगर एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर ने भी बिंदी और लिपस्टिक लगाकर सुसाइड किया था। अब मसूरी में इस तरह का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हर तरफ चर्चा का माहौल है।
LBSNAA Mussoorie News
पुलिस ने बताया कि अनुकूल अपने सरकारी आवास पर अकेला रहता था और गुरुवार को उसका शव उसके कमरे में लटका मिला। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि सुसाइड क्यों की इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं लग पाई है।