Haridwar Viral Video भाजपा नेता और खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने लक्सर में होने वाली गुर्जर महापंचायत टालने के लिए जेल से पत्र लिखा है। इस पत्र को लेकर रानी देवयानी ने गुर्जर नेताओं से मुलाकात की और पंचायत टालने की अपील की। जिसके बाद पंचायत टालने पर निर्णय हो गया। हालांकि ये राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए किया गया है। इस पत्र में चैंपियन ये भी लिख रहे है कि जो किया उसका कोई पछतावा नहीं है।
Haridwar Viral Video गुर्जर महापंचायत टालने के लिए प्रणव सिंह ने जेल से लिखा पत्र, बोले कोई पछतावा नहीं, देखें वीडियो
