ब्यूरो। BJP MLA porn film
त्रिपुरा भाजपा विधायक जादब लाल नाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जादब विधानसभा के भीतर मोबाइल पर गंदी फिल्म पोर्न फिल्म देखते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो किसी ने पीछे से बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद जादब लाल नाथ ने इसे साजिशन हरकत बताते हुए कार्रवाई की बात कही है। उधर, भाजपा ने विधायक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण की बात कही है। BJP MLA porn film
See Video Here
कौन है जाधव BJP MLA porn film
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो 30 मार्च का है। जाधव त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह 2018 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। 2018 में भी जो चुनाव लडे थे लेकिन सीपीएम उम्मीदवार से हार गए थे। 2023 के चुनाव में भाजपा ने फिर जादब को दोबारा मैदान में उतारा और उन्होंने इस बार जीत दर्ज की।
त्रिपुरा के भाजपा विधायक जादब लाल नाथ विधानसभा के भीतर मोबाइल पर पोर्न देखते रंगेे हाथों पकडे गए Video Viral #Tripura pic.twitter.com/RtlQIej31o
— news129 (@news_129) March 31, 2023
कर्नाटक विधानसभा में पोर्न देखने का आ चुका है मामला BJP MLA porn film
इसी तरह का मामला 2012 में कर्नाटक में भी देखने को मिला था। जिसमें दो मंत्री सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी और महिला और बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटील पोर्न देखते पकड़े गए थे। जब वह पोर्न देख रहे थे, उस दौरान विधानसभा सत्र चल रहा था। मंत्रियों की ये हरकत विधानसभा की कार्यवाही को कवर कर रहे एक स्थानीय चैनल ने पकड़ी थी। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार
Average Rating