अतीक साबरी :
पिरान कलियर। कलियर दरगाह की चार दुकानों के टेंडर में लगाए गए हैसियत प्रमाण पत्र जांच में गलत पाए गए हैं। प्रमाण पत्रों में जो हैसियत दिखाई गई थी मौके पर या तो उससे बहुत कम मिली या फिर शून्य में ही मिली। अब दुकानें टेंडर में दूसरे नम्बर पर आए व्यक्ति को दिया जाएगा।
कलियर दरगाह की दुकानों के टेंडर पिछले माह डाले गए थे दुकानों के टेंडर के अनुसार उसमें अलग-अलग हैसियत प्रमाण पत्र मांगे गए थे। वहीं शिकायत मिलने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार को सौंपी थी जांच में पाया गया कि दुकान नंबर एक जिसके लिए 61,60,000 रुपए की हैसियत प्रमाण पत्र बन गया था उसमें उक्त ठेकेदार द्वारा 68,53,539 रुपए का प्रमाण पत्र लगाया गया था। जबकि जांच में मौके पर 41,70, 763 की हैसियत पाई गई। वहीं दुकान नंबर 3 में 19,80,000की हैसियत मांगी गई थी जिसमें ठेकेदार द्वारा 57,7,728 का हैसियत प्रमाण पत्र दिया गया लेकिन मौके पर हैसियत शून्य पाई गयी। दुकान नंबर सात के लिए 2,75,000 की हैसियत देनी थी जिसमें ठेकेदार द्वारा 69,57,500 की हैसियत प्रमाण पत्र दिया गया लेकिन मौके पर उसकी भी हैसियत शून्य पाई गई। दुकान नंबर आठ के लिए 22,44,000 का हैसियत प्रमाण पत्र मांगा गया था। जिसमें ठेकेदार द्वारा 56,53,156 रुपये का प्रमाण पत्र दिया। लेकिन मौके पर हैसियत शून्य मिली। वहीं दुकान नम्बर 9 के लिए 8,80,000 की हैसियत मांगी थी जिसमे ठेकेदार ने 36,88,457 की हैसियत का प्रमाण पत्र दिखाया लेकिन मौके पर 3,89,357 की हैसियत ही मिली।अब गलत प्रमाण पत्र दिखाने वाले ठेकेदारों से टेंडर लेकर दूसरे नम्बर के ठेकेदारों को दूकाने आवंटित की जाएंगी।
Average Rating