घर के लिए निकले मस्जिद के इमाम गुमशुदा, 26 मई को होनी थी सगाई की रस्म, पुलिस तलाश में जुटी

अतीक साबरी।


कलियर शरीफ की एक मस्जिद में इमामत कर रहे मौलाना संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस का कहना है कि वो 23 मई को कलियर से घर के लिए निकलते थे और कह कर गए थे कि उनकी शादी होनी है जिसके लिए वो करीब एक माह छुट्टी पर रहेंगे। लेकिन वो घर नहीं पहुंचे जिसके बाद परिजनों ने कलियर पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शहजाद उम्र 24 पुत्र जहीर निवासी घोडेवाला बडेडी राजपूताना कलियर की एक मस्जिद में इमाम के तौर पर नमाज पढाते थे। 23 मई को वो मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को ये कहते हुए घर गए थे कि उनको करीब 25 दिन की छुट्टी चाहिए ताकि वो शादी और अन्य जिम्मेदारी पूरी कर सके। परिजनों ने बताया कि उनका रिश्ता तय हुआ था और 26 मई को सगाई यानी जोडा आना था जिसमें शादी का तारीख का खुलासा किया जाना था। 19 जून को उनकी शादी रखी गई थी। लेकिन इससे पहले ही वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है।

Share News
error: Content is protected !!