अतीक साबरी।

कलियर शरीफ की एक मस्जिद में इमामत कर रहे मौलाना संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस का कहना है कि वो 23 मई को कलियर से घर के लिए निकलते थे और कह कर गए थे कि उनकी शादी होनी है जिसके लिए वो करीब एक माह छुट्टी पर रहेंगे। लेकिन वो घर नहीं पहुंचे जिसके बाद परिजनों ने कलियर पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शहजाद उम्र 24 पुत्र जहीर निवासी घोडेवाला बडेडी राजपूताना कलियर की एक मस्जिद में इमाम के तौर पर नमाज पढाते थे। 23 मई को वो मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को ये कहते हुए घर गए थे कि उनको करीब 25 दिन की छुट्टी चाहिए ताकि वो शादी और अन्य जिम्मेदारी पूरी कर सके। परिजनों ने बताया कि उनका रिश्ता तय हुआ था और 26 मई को सगाई यानी जोडा आना था जिसमें शादी का तारीख का खुलासा किया जाना था। 19 जून को उनकी शादी रखी गई थी। लेकिन इससे पहले ही वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है।
- Kinnar Fight किन्नर के साथ लिव—इन में रह रहा था पति, हरिद्वार पहुंच पत्नी का छापा, कौन था मुखबिर
- Tantrik Rape Woman तांत्रिक ने ब्यूटी पार्लर वाली भाभी की नजर उतारने के बहाने किया दुष्कर्म
- Lawrence Bishnoi in Haridwar गंगा में सिक्के तलाश रहा था लारेंस विश्नाई का शूटर, एक बेच रहा था चाय
- Property in Uttarakhand प्रोपर्टी कारोबारी ने महिला कर्मचारी का यौन शोषण किया, अश्लील वीडियो बनाया
- Harki Pauri Haridwar हरकी पैडी कुछ इस तरह नजर आएगी, ब्यूटीफिकेशन के लिए प्लान तैयार