चंद्रशेखर जोशी।
महिला एथलीट से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना रूडकी के सिविल लाइन थाने की है। महिला खिलाडी का आरोप है कि हरिद्वार के एक होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया गया। यही नहीं उससे साठ हजार रुपए भी ठग लिए गए। महिला ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी फौजी यूपी के बागपत का रहने वाला है और महिला यूपी के मुज्जफरनगर का है। लडकी ने ये भी आरोप लगाया कि उसे रेप के बाद लगातार ब्लेकमेल किया जाता रहा है और आरोपी फौजी ने उससे साठ हजार रुपए भी ले लिए।
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवती ने बताया कि वह एथलीट है और रुड़की में करीब सात माह पूर्व भी वह मैराथन में भाग लेने आई थी। इस दौरान उसकी बागपत के एक गांव निवासी फौजी से मुलाकात हुई। बातों का दौर आगे भी चलता रहा और एक दिन फौजी ने उसे रूडकी बुलाया और लडकी को अपने जाल में फंसाकर हरिद्वार ले गया। यहां हरिद्वार में उसे एक होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया गया। यही नहीं जब लडकी को होश आया तो आरोपी फौजी ने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि इन सभी आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपी का पक्ष जानने के लिए उससे संपर्क किया जा रहा है। पूरी जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
महिला खिलाडी से हरिद्वार के होटल में फौजी ने किया गलत काम, इंसाफ की गुहार
Share News