विकास कुमार।
हरिद्वार के बहादराबाद कोतवाली क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ अचार्य कुलम में देर रात पीटीआई शिक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक पति ने फांसी पर लटक रही पत्नी को नीचे उतारा और उसे स्थानीय अस्पताल भिजवाया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
बहादराबाद पुलिस ने बताया कि राजीव राठी की पत्नी मीनू राठी उम्र 33 वर्ष शुक्रवार देर रात ने चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वही अचार्यकुलम में आत्महत्या की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। बहादराबाद कोतवाली प्रभारी नीतीश शर्मा ने बताया कि महिला ने आत्महत्या क्यों की है। इसके बारे में जांच चल रही है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।