मध्य हरिद्वार जलमग्न, सिटी अस्पताल तक जलभराव, फंसे मरीज, व्यापारी, देखें वीडियो

विकास कुमार।

शुक्रवार रात हरिद्वार में हुई बारिश के बाद मध्य हरिद्वार का चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया। हालात यह थी की रानीपुर मोड़ पर लगाए गए मोटर भी जवाब दे गए और पानी का स्तर घंटों खत्म होने के बाद भी नीचे नहीं आया। वहीं स्थानीय लोगों और राहगीरों को इससे काफी समस्या का सामना करना पड़ा। सिटी अस्पताल तक पानी लबालब भरा होने के कारण मरीजों को अस्पताल तक लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान एक महिला बीमार हो गई और उसे बड़ी मुश्किल से पानी के बीच से अस्पताल पहुंचाया गया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारी नेता और अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने बताया कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक क्षेत्र से जलभराव की समस्या खत्म नहीं हुई है। अधिकारी सिर्फ दावा करते हैं लेकिन झेलना व्यापारियों को पड़ता है। उन्होंने कहा कि जलभराव का ठोस समाधान जब तक नहीं किया जाएगा तब तक हरिद्वार का क्षेत्र मामूली सी बारिश होने पर भी जलभराव की समस्या से जूझता रहेगा।

Share News
error: Content is protected !!