कलियर:हल्की बरसात नहीं झेल सका निर्माधीन नाला, लोगो में रोष

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर।
नगर पंचायत में पिरान कलियर बेडपुर चौक से पहले सोहलपुर मार्ग पर निर्माणाधीन नाला हल्की बरसात में टूटकर गिर गया है।कस्बेवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर नाले में घटिया निर्माण को लेकर चिंता जाहिर की और मामले की जांच की मांग की है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पिरान कलियर में बेडपुर के पास सोहलपुर मार्ग पर नगर पंचायत की और से नाले निर्माण का कार्य किया जा रहा है।शनिवार को हुई हल्की बारिश मैं नाले का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर निर्माण घटिया समग्री का आरोप लगाया है।स्थानीय लोगो का कहना कि हल्की बरसात होने पर नाले के एक बड़े हिस्से की दीवार गिर गई है।उनका कहना है कि नाले में मनको का खयाल नही रखा जा रहा है।ईओ नगर पंचायत रमेश सिंह रावत से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर समपर्क करने के प्रयास किया।उन्होंने फोन रिसीव नही किया है।

Share News
error: Content is protected !!