Jaunsari folk song released in Dehradun sung by folk sing Seema Maindola

लोकगायिका सीमा मैंदोला के गढ़वाली गीत का विमोचन, किया जा रहा है पसंद

शेयर करें !

विकास कुमार।
हिल्स डेवलेपमेंट मिशन के चेयरमैन व पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवनचंद्र खण्डूड़ी व पूर्व मंत्री व साँसद जनरल टीपीएस रावत जी के पूर्व निजी सचिव व प्रखर वक्ता रघुबीर बिष्ट ने देहरादून स्थित कार्यालय में सीमा मैंदोला ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले निर्मित उत्तराखण्डी गीत “चल तै पहाड़ घूमि औला” गीत का विमोचन किया गया।


इस कर्णप्रिय गीत को अपने मधुर स्वरों से गाया है लोकगायिका सीमा मैंदोला व सुपरहिट जौनसारी गीत सरेतु मामा की लोकप्रिय गायिका मंजु नौटियाल जी ने। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमोहन जदली, रंगकर्मी अनिल रावत , मोहन सिंह रावत, जैन सिंह बिष्ट, भारत सिंह रावत , दिनेश पटवाल जी भी उपस्थित रहे । रघुबीर बिष्ट ने इस कर्णप्रिय गीत की सफ़लता की कामना करते हुए कहा इस गीत में उत्तराखण्ड के नैसर्गिक सौंदर्य व लोकसँस्कृति की झलक देखने को मिलती है। गीत के निर्देशक रवि मैंदोला व उनकी धर्मपत्नी सीमा मैंदोला उत्तराखण्ड की गीत-संगीत प्रतिभाओं को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक एक उत्कृष्ट मंच प्रदान कर प्रोत्साहित कर रहे हैं।

One thought on “लोकगायिका सीमा मैंदोला के गढ़वाली गीत का विमोचन, किया जा रहा है पसंद

  1. बहुत ही सुंदर गीत और जबरदस्त गायिकी। मेरे पूरे परिवार की ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *