अतीक साबरी।

कलियर शरीफ की एक मस्जिद में इमामत कर रहे मौलाना संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस का कहना है कि वो 23 मई को कलियर से घर के लिए निकलते थे और कह कर गए थे कि उनकी शादी होनी है जिसके लिए वो करीब एक माह छुट्टी पर रहेंगे। लेकिन वो घर नहीं पहुंचे जिसके बाद परिजनों ने कलियर पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शहजाद उम्र 24 पुत्र जहीर निवासी घोडेवाला बडेडी राजपूताना कलियर की एक मस्जिद में इमाम के तौर पर नमाज पढाते थे। 23 मई को वो मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को ये कहते हुए घर गए थे कि उनको करीब 25 दिन की छुट्टी चाहिए ताकि वो शादी और अन्य जिम्मेदारी पूरी कर सके। परिजनों ने बताया कि उनका रिश्ता तय हुआ था और 26 मई को सगाई यानी जोडा आना था जिसमें शादी का तारीख का खुलासा किया जाना था। 19 जून को उनकी शादी रखी गई थी। लेकिन इससे पहले ही वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है।
- Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम, अब्दुल कादिर और नवीन चंद्र जोशी बने टॉपर
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस