अतीक साबरी।

कलियर शरीफ की एक मस्जिद में इमामत कर रहे मौलाना संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस का कहना है कि वो 23 मई को कलियर से घर के लिए निकलते थे और कह कर गए थे कि उनकी शादी होनी है जिसके लिए वो करीब एक माह छुट्टी पर रहेंगे। लेकिन वो घर नहीं पहुंचे जिसके बाद परिजनों ने कलियर पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शहजाद उम्र 24 पुत्र जहीर निवासी घोडेवाला बडेडी राजपूताना कलियर की एक मस्जिद में इमाम के तौर पर नमाज पढाते थे। 23 मई को वो मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को ये कहते हुए घर गए थे कि उनको करीब 25 दिन की छुट्टी चाहिए ताकि वो शादी और अन्य जिम्मेदारी पूरी कर सके। परिजनों ने बताया कि उनका रिश्ता तय हुआ था और 26 मई को सगाई यानी जोडा आना था जिसमें शादी का तारीख का खुलासा किया जाना था। 19 जून को उनकी शादी रखी गई थी। लेकिन इससे पहले ही वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है।
- प्रेमिका के चक्कर में गई आस मोहम्मद की जान, रिश्ता तोड़ने को लेकर हुआ विवाद मंगेतर अरेस्ट
- जिलाध्यक्ष बनने पर ब्रिजेश कुमार का जोरदार स्वागत
- Almora News सीएम धामी का अल्मोड़ा दौरा, जागेश्वर धाम में की पूजा, मास्टरप्लान की समीक्षा, योजनाओं का शिलान्यास
- बिजली चोरी की कोशिश में बड़ा हादसा, हाईटेंशन खंभे पर चढ़ा चोर करंट से झुलसा-
- गला रेत कर युवक की नृशंस हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, रुड़की में सनसनी-




