रतनमणी डोभाल। UPCL Electricity Bill
महंगाई के मार के बीच उत्तराखण्ड में बिजली की दरों में बढोतरी की गई है। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पडेगा। हालांकि फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं मछली पालकों को छूट दी गई है। अब उन्हें व्यवसायिक के बजाए कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली की दरों पर बिजली मुहैया कराई जाएगी। लेकिन घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं के जेब अब और ज्यादा ढीली होगी। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। UPCL Electricity Bill
कितना प्रतिशत बढी बिजली की दर UPCL Electricity Bill
विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की है। गुरुवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी किया। बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। बता दें कि इस साल नए वित्तीय वर्ष के लिए यूपीसीएल ने 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब दो और पिटकुल ने नौ प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इस पर जनसुनवाई के बाद आयोग ने करीब 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लिया था। लेकिन आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की ही बढ़ोतरी की है।
बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढोतरी की गई है। प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। करीब 7000 मत्स्य पालक अब कॉमर्शियल के बजाय कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली का लाभ ले सकेंगे। 10 दिन में बिल का डिजिटल भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1.50% और अन्य माध्यम से 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी। किसान अगर ट्यूबवेल का बिल एक माह में जमा कराएगा तो उसे 5% की छूट दी जाएगी। UPCL Electricity Bill
किस श्रेणी में कितनी महंगी होगी बिजली
घरेलू – 6.98%
अघरेलु – 11.41%
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 14.16%
प्राइवेट ट्यूबवेल – 7.61%
एलटी इंडस्ट्री – 11.21%
एचटी इंडस्ट्री – 11.05%
मिक्स लोड – 15.54%
रेलवे – 22.12%
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 13.64%
- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए
- IAS Anshul Singh ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीए बनाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हरिद्वार से निकलेंगे कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ी
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
