विधायक उमेश कुमार Road Accident in Haridwar
अतीक साबरी।
खानपुर विधायक उमेश कुमार की टीम के दो अहम सदस्यों की बुधवार तडके सडक हादसे में मौत हो गई। हादसा खानपुर में पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब साढे तीन बजे हुआ। तेज कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई जहां आगे की सीट पर बैठे दो लोगों की मौत हो गई। विधायक उमेश कुमार ने दोनों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है।
क्या कारण रहा हादसा होने का
जानकारी के मुताबिक एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में चार लोग सवार थे खानपुर से आगे लक्सर की तरफ एक पेट्रोल पंप के पास जैसे ही यह गाड़ी पहुंची, तभी गाड़ी चला रहे चालक को नींद की झपकी आ गई।गाड़ी इतनी तेज गति में थी कि ड्राइवर नियंत्रण को बैठा और सीधा गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कमल और सत्यवान नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खानपुर थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बाकी दो का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।
