UKSSSC Paper leak case cjm court worker arrested by stf

UKSSSC परीक्षा घोटाला: नैनीताल सीजेएम कोर्ट का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, कई बड़े चेहरे रडार पर


विकास कुमार।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक केस UKSSSC Paper leak case में उत्तराखण्ड एसटीएफ ने रविवार को दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद अब नैनीताल सीजेएम कोर्ट के कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की एक टीम ने कुमाउं में ही डेरा डाला हुआ है और बताया जा रहा है कि जल्द ही कई बडे नाम भी परीक्षा घोटाले की जद में आ सकते हैं। अब तक इस घोटाले में 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
रविवार को एसटीएफ ने काशीपुर एसपी के गनहर सहित दो पुलिसकर्मियों को पेपर लीक कर अपने परिजनों को देकर उनका चयन कराने के अलावा दूसरे लोगों को भी बेचने के आरोप में धर दबोचा था, इनके कब्जे से 36 लाख रुपए भी बरामद किए गए थे। वहीं दूसरी ओर अब सीजेएम कोर्ट के कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारियों का दावा है कि महेंद्र चौहान भी पेपर लीक केस का एक मुख्य किरदार है। पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है।

Read This also : UKSSSC भर्ती घोटाला: एसपी के गनर सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 35 लाख कैश बरामद, किया पेपर लीक

खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे, क्लिक करें

Share News