Two police constable arrested in UKSSSC paper leak case recruitment scam

UKSSSC भर्ती घोटाला: एसपी के गनर सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 35 लाख कैश बरामद, किया पेपर लीक


विकास कुमार।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक कर भर्ती घेाटाला करने के मामले में एसटीएफ ने रविवार को दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। दोनों उधम सिंह नगर में तैनात बताए जा रहे हैं जिनमें से एक एसपी का गनर भी है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से करीब 36 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। एसटीएफ के मुताबिक दोनेां पुलिसकर्मियों ने पेपर हासिल कर अपने रिश्तेदारों को दिए थे और वो चयनित भी हुए थे, साथ ही आगे भी कई लोगों को पैसे लेकर बेचे थे। इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया था, जहां इन दोनों की गिरफ्तार की गई है। अब तक एसटीएफ इस मामले में 11 लोगों केा गिरफ्तार कर चुकी है। Two police constable arrested in UKSSSC paper leak case recruitment scam


ये हुए गिरफ्तार
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपक शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर शर्मा निवासी गली नंबर 4 जसपुर खुर्द थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर और अंबरीश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी खानपुर हरिद्वार हाल तैनाती उधमसिंह नगर शामिल हैं। एसटीएफ टीम कुमाऊँ यूनिट द्वारा दीपक शर्मा की निशानदेही पर उसके घर से ₹3589000 बरामद किए गए थे एवं एक अभ्यर्थी द्वारा दिए गए दो ब्लैंक चेक भी दीपक शर्मा के घर से बरामद किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा कुछ अभियार्थिओ को पेपर लीक करवाकर चयन करवाने में मदद की गई थी जिसमे उनके कुछ परिजन भी चयनित हुए है। पूछताछ में अभियार्थियो के संबंध में भी पुख्ता साक्ष्य मिले है। प्रश्न पत्रों को जिस स्थान पर सॉल्व कराया गया वो भी एसटीएफ को जानकारी हो गई है। एसटीएफ के मुताबिक जल्द ही और भी गिरफ्तारियां इसमें हो सकती हैं।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे, क्लिक करें

Share News