rishikesh man drowned in ganga river

हादसा: सेल्फी लेते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र गंगा में डूबे, तलाश जारी

अतीक साबरी।
रूडकी के बाजुहेड़ी स्थित आरसीई कालेज के तीन छात्र आलोक पुत्र रविशंकर जिला पूर्वी चंपारण बिहार 22 वर्ष ,कमल चौधरी पुत्र अजय चौधरी निवासी पटना बिहार 21 वर्ष प्रियस राज पुत्र अशोक निवासी मुज्जफर पुर बिहार 22 वर्ष गंग नहर किनारे सेल्फी ले रहे थे।जिसमे आलोक व कमल चौधरी गंग नहर में डूब गए तीसरे छात्र प्रियस राज ने दोनों छात्रों को डूबता देख सौर मचा दिया जिससे आसपास के लोगो ने बचाने का प्रयास किया।लेकिन वह गंग नहर में डूब कर लापता हो गए।सूचना पर पहुची पुकिस ने जल पुलिस की मदद से काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नही चल पाया है। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया पुलिस छात्रों की तलाश कर रही है ।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए मैसेज करें: 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *