Illegal Mining in Ganga River गंगा और हरिद्वार की अन्य नदियों में अवैध खनन का खेल कोई नया नहीं है। कभी वैध खनन की आड़ में तो कभी बिना अनुमति के ही अवैध खनन को अंजाम दिया जाता रहा है। हरिद्वार में गंगा और पर्यावरण की आवाज बुलंद करने वाली एक मात्र संस्था मातृ सदन के संतों ने गंगा में पिछले तीन दिनों से अवैध खनन जारी होने का दावा किया है।
बिशनपुर कुंडी में हो रहा अवैध खनन
मातृ सदन ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में लिखा है कि बिशनपुर कुंडी में पिछले तीन दिनों से अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन रात में आठ बजे शुरु होता है और भारी मशीनों से खनन किया जा रहा है। उन्होंने ये भी लिखा है कि क्या ऐसा संभव है कि इतनी बड़ी मात्रा में खनन की जानकारी जिले के सीनियर अफसरों को ना हो।
Illegal Mining in Ganga River
इन दो अफसरों को घेरा
अवैध खनन पर मातृ सदन ने हरिद्वार एसडीएम सदर अजयवीर और खनन अधिकारी काजिम रजा की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। मातृ सदन का आरोप है कि शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। मातृ सदन ने ये भी आरोप लगाया कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कार्रवाई के बारे में भी सोशल मीडिया के माध्यम से पूछा है। पूर्व में भी मातृ सदन खनन को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा चुका है।