कश्मीर के कारोबारियों के मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,
न्यूज 129:- ब्यौरों
रुड़की। जम्मू कश्मीर के व्यापारियों के बंद पड़े मकान से ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 8 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं वही पीड़ित व्यापारी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिला अनन्तनाग निवासी 14 युवक रुड़की में गर्म कपड़ों का व्यापार करते हैं। रुड़की में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कल्याणपुरी कॉलोनी में उन्होंने एक घर किराए पर लिया हुआ है सुबह ही सभी युवक घर का ताला बंद करके शहर में फेरी पर निकल जाते हैं और शाम को व्यापार करने के बाद वापस लौटते हैं। प्रतिदिन की तरह आज भी सभी युवक कपड़ों की फेरी लगाने शहर एवं आसपास के क्षेत्र में निकले हुए थे शाम को जब वह लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए सभी सामान बिखरा हुआ था और पिछले कई दिनों से उनके द्वारा बेचे गए सामान की नकदी घर से गायब थी। नकदी करीब 8 लाख रुपये की बताई गई है। वहीं उन्होंने मामले की जानकारी अपने मकान मालिक को दी मकान मालिक जो कि होमगार्ड में है। मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पड़ताल की और सीसीटीवी खंगाले तो पड़ोस लगे में लगे 1 सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध आते और जाते हुए कैद हुए हैं। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल का कहना है कि जगुरबाणी नामक युवक की ओर से तहरीर आई है जल्द ही युवकों को शिनाख्त कर मामले का खुलासा कर दिया जायेग।