सीओ ने थाने में ग्राम प्रहरियों को जैकिट व टॉर्च दी
अतीक साबरी
सर्दी के मौसम को देखते हुए पिरान कलियर थाना परिसर मे सीओ रूड़की विवेक कुमार ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी के साथ ग्राम चौकीदारों को गर्म जेकीट टॉर्च दी है रुड़की सीओ विवेक कुमार ने कहां कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त ग्राम चौकीदार अपनें-अपने क्षेत्र की गलत गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दे उन्होंने ने कहा कि मतदाताओ को लुभाने के लिए विधानसभा मे कोई प्रत्याशी शराब आदि बाटता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे और असमाजिक तत्वों व हुडदंग मचाने वालों पर चौकीदार विशेष नजर रखें।सीओ विवेक कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराना पुलिस की प्रथामिकता है।उन्होने कहा कि बहुत से प्रत्याशी मतदाताओं को तरह तरह के लालच देतें है जिन पर ग्राम चौकीदार रातदिन क्षेत्र मे रहकर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया पर गलत पोस्ट डालने वालें बख्शे नही जाएंगे,इस तरह की पोस्ट पर साइबर सैल,व मिडिया सैल की विशेष नजर रहेगी।सीओ विवेक कुमार ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी को निर्देशित किया की वह थाना क्षेत्र मे पुलिस गस्त को चौकन्ना रखें और प्रत्येक प्रत्याशी की गतिविधियों पर नजर रखें।कहा कि थाना क्षेत्र की सड़कों पर संदिग्ध वाहनों की प्रतिदिन चैकिंग करें ताकि किसी तरह की कोई संदिग्ध चुनावी सामाग्री विधानसभा क्षेत्र मे नही पहुंच पायें।