विकास कुमार।
भाजपा नेत्री से कथित तौर पर रेप करने के आरोपों से दो चार हो रहे ज्वालापुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर ने चुनाव आयेाग को नामांकन पत्र रेप के आरोपों के बारे में क्या लिखा है। नामाकंन पत्रों में दाखिल जानकारी के मुताबिक सुरेश राठौर ने लिखा है कि उनके खिलाफ 376 का मामला दर्ज है। लेकिन उन्होंने अपराध का संक्षिप्त विवरण कॉलम में साफ लिखा है कि दुष्कर्म करने व भयक्रांत के आरोप पर पुलिस द्वारा जांच कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है। हालांकि सुरेश राठौर ने ये नहीं बताया कि ये जांच रिपोर्ट कोर्ट ने स्वीकार नहीं की है और मामले की दोबारा विवेचना के लिए लिखा है।
——————————————
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बहादराबाद निवासी एक भाजपा नेत्री ने विधायक सुरेश राठौर पर भाजपा में पद दिलाकर रेप करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में मुकरने का दावा किया था। जिस आधार पर पुलिस ने एफआर लगा दी थी। वहीं कोर्ट ने सात जनवरी को इस एफआर को मानने से इनकार कर दिया था और जांच अधिकारी पर टिप्पणी करते हुए दोबारा जांच करने के लिए कहा था। इस मामले की अब दोबारा जांच की जा रही है। वहीं दोबारा जांच होने के बाद से भाजपा विधायक और ज्वालापुर से प्रत्याशी सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ गई हैं।
——————————
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
Rohit Kumar