Congress candidate resign from government job for elections

नामाकंन खारिज होने के डर से हरिद्वार के कांग्रेस प्रत्याशी ने सरकारी नौकरी से हाथ धोया, लिखा इस्तीफा


बिंदिया गोस्वामी/विकास कुमार।
नामाकंन खारिज होने के डर से हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। राजबीर सिंह चौहन भेल में ग्रेड वन सब एडिशनल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और भेल मजदूर कल्याण परिषद नाम से यूनियन चला रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने दो टूक कह दिया था कि नौकरी से इस्तीफा ना होने की सूरत में नामांकन परचा खारिज कर दिया जाएगा। जिसके बाद राजबीर सिंह चौहान ने कंपनी को अपना इस्तीफा लिखा जिसे कंपनी ने हाथों हाथ स्वीकार भी कर लिया। वहीं दूसरी ओर इस इस्तीफे की कॉपी राजबीर सिंह चौहान ने चुनाव आयोग को सौंप दी।

—————————————
श्रमिकों में विरोध
वहीं दूसरी ओर राजबीर सिंह चौहान का भेल के श्रमिकों में विरोध बरकरार है। सूत्रों की मानें तो भेल में श्रमिकों की नाराजगी जस की तस बनी हुई है। एक श्रमिक नेता ने बताया कि भेल में जिस तरीके से राजबीर सिंह चौहान ने श्रमिक आंदोलन को खत्म करने का काम किया था, उससे श्रमिकों में नाराजगी है। रानीपुर में राजबीर का मुकाबला भाजपा के आदेश चौहान से है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News