Suicide in Uttarakhand
रतनमणी डोभाल। Suicide in Uttarakhand
नाबी पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल ने फांसल लगाकर जान दे दी। शुक्रवार को प्रिंसीपल स्कूल से घर आई और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। देर रात आये पति ने जब दरवाजा खटखटाया तो पत्नी अंदर फांसी पर झूलती हुई मिली। हालांकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
रुद्रपुर के रेनबो स्कूल की प्रिंसीपल थी
मृतका पायल भारती रुद्रपुर के रेनबो स्कूल की प्रिंसीपल थी। पायल मूलरूप से करनाल हरियाणा की रहने वाली थी और दो साल से रुद्रपुर में रह रही थी। यहां वो अपने पति और दो बेटियों के साथ एक पॉश कॉलोनी में रहती थी।

जानकारी के अनुसार पायल भारती स्कूल से आने के बाद अपने कमरे में चली गई। उनके पति दोस्तों के साथ कहीं बाहर थे और बडी बेटी एनसीसी कैंप के लिए गई थी। जबकि छोटी बेटी अपने कमरे में थी। जब रात में पति लौटे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। लेकिन पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया। खिडकी से देखने पर पति के होश उड गए।
सूत्रों के अनुसार अभी तक पायल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार में पति पत्नी के संबंध भी ठीक थे। इसके बावजूद पायल ने आत्महत्या क्यों की इसकी तह तक जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। Suicide in Uttarakhand
- अश्लील वीडियो: चैंपियन बोले असली है, उमेश कुमार ने कहा फर्जी है, भावना पांडे ने क्या कहा, देखें वीडियो, MLA Umesh Kumar
- BJP MLA Viral Video Uttarakhand भाजपा विधायक ने अधिकारी पर हाथ उठाया, देखें वायरल वीडियो
- Uttarakhand Tunnel Rescue टनल से बाहर आए मजदूर, 17 दिन कैसे चला रेस्क्यू अभियान, देखें वीडियो
- निर्दयी: सौंधी नर्सिंग होम के गेट पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं खोला गेट, 108 ने दिया सहारा
- हरिद्वार में हाथी, टस्कर हाथी के सामने आया साइकिल सवार, वीडियो वायरल