Suicide in Uttarakhand
रतनमणी डोभाल। Suicide in Uttarakhand
नाबी पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल ने फांसल लगाकर जान दे दी। शुक्रवार को प्रिंसीपल स्कूल से घर आई और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। देर रात आये पति ने जब दरवाजा खटखटाया तो पत्नी अंदर फांसी पर झूलती हुई मिली। हालांकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
रुद्रपुर के रेनबो स्कूल की प्रिंसीपल थी
मृतका पायल भारती रुद्रपुर के रेनबो स्कूल की प्रिंसीपल थी। पायल मूलरूप से करनाल हरियाणा की रहने वाली थी और दो साल से रुद्रपुर में रह रही थी। यहां वो अपने पति और दो बेटियों के साथ एक पॉश कॉलोनी में रहती थी।
जानकारी के अनुसार पायल भारती स्कूल से आने के बाद अपने कमरे में चली गई। उनके पति दोस्तों के साथ कहीं बाहर थे और बडी बेटी एनसीसी कैंप के लिए गई थी। जबकि छोटी बेटी अपने कमरे में थी। जब रात में पति लौटे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। लेकिन पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया। खिडकी से देखने पर पति के होश उड गए।
सूत्रों के अनुसार अभी तक पायल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार में पति पत्नी के संबंध भी ठीक थे। इसके बावजूद पायल ने आत्महत्या क्यों की इसकी तह तक जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। Suicide in Uttarakhand
- Haridwar Police Encounter सोना लूटने वालों को मिट्टी में मिला दिया, लक्की ढेर, मोटे की तलाश जारी, कई टीमों ने डाला घेरा
- हरिद्वार में डेंगू से पहली मौत, कनखल निवासी युवक की देहरादून के अस्पताल में मौत, डेंगू से कैसे करें बचाव
- Red light area in Haridwar Roorkee अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुला रही थी, गिरफ्तार
- Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भर्तियां शुरु, कैसे करें एप्लाई, डॉक्टरों ने सेवाएं देना शुरु किया
- Dehradun Mussoorie Road Accident: मसूरी खाई में गिरी कार, दा यात्रियों की मौत, चार गंभीर घायल, कैसे हुआ हादसा