Suicide in Dehradun 35 year old woman teacher in a private school commit suicide with her two sons Suicide in Uttarakhand Dehradun police

तंगहाली के चलते टीचर ने दो बेटों के साथ की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम Suicide in Dehradun

रतनमणी डोभाल। Suicide in Dehradun
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के गांव जस्सोवाला में विवाहिता ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे दी। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन बताया जा रहा है कि महिला घर की आर्थिक हालात से परेशान थी। महिला का पति सेलाकुंई में एक कंपनी में काम करता था। सोमवार रात जब वो लौटा तो महिला और उसके दो बच्चे बेहोश पडे थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों को मृ​त घोषित कर दिया गया। Suicide in Dehradun

Suicide in Dehradun 35 year old woman teacher in a private school commit suicide with her two sons Suicide in Uttarakhand Dehradun police
Suicide in Dehradun 35 year old woman teacher in a private school commit suicide with her two sons Suicide in Uttarakhand Dehradun police

———————————————
आर्थिक तंगी के कारण रहता था गृहक्लेश Suicide in Dehradun
पुलिस के अनुसार इंद्रपाल पुत्र जसपाल गांव में अपनी पत्नी सरोजा, पुत्र अंश पाल (12) और शिवापाल (8) के साथ रहता था। इंद्रपाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। घर की माली हालात ठीक नही थे इस कारण अक्सर घर में झगडा भी रहता था। आर्थिक कारणों से परेशान महिला परेशान थी। पुलिस को कमरे से एक जहर की शीशी मिली है। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद पति को दे दिया गया।


पुलिस ने बताया कि सरोजा बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। घर के हालात ठीक नहीं थे। हालांकि पुलिस पडोसियों और आस—पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। कुल साल पहले ही परिवार ने जस्सोवाला में मकान खरीदा था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर अन्य जानकारी जुटा रही है। Suicide in Dehradun

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *