रतनमणी डोभाल। Suicide in Dehradun
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के गांव जस्सोवाला में विवाहिता ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे दी। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन बताया जा रहा है कि महिला घर की आर्थिक हालात से परेशान थी। महिला का पति सेलाकुंई में एक कंपनी में काम करता था। सोमवार रात जब वो लौटा तो महिला और उसके दो बच्चे बेहोश पडे थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। Suicide in Dehradun

———————————————
आर्थिक तंगी के कारण रहता था गृहक्लेश Suicide in Dehradun
पुलिस के अनुसार इंद्रपाल पुत्र जसपाल गांव में अपनी पत्नी सरोजा, पुत्र अंश पाल (12) और शिवापाल (8) के साथ रहता था। इंद्रपाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। घर की माली हालात ठीक नही थे इस कारण अक्सर घर में झगडा भी रहता था। आर्थिक कारणों से परेशान महिला परेशान थी। पुलिस को कमरे से एक जहर की शीशी मिली है। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद पति को दे दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सरोजा बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। घर के हालात ठीक नहीं थे। हालांकि पुलिस पडोसियों और आस—पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। कुल साल पहले ही परिवार ने जस्सोवाला में मकान खरीदा था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर अन्य जानकारी जुटा रही है। Suicide in Dehradun
- ऑपरेशन कालनेमि: सौतन से छुटकारा से लेकर विदेश यात्रा में बाधा दूर करने वाला चमत्कारी बाबा गिरफ्तार
- Dehradun Viral News देहरादून के नामी कॉलेज की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, प्रेमी ने लावारिस छोड़ा, पुलिस ने सुलझाई पहेली
- चारधाम यात्रा बस दुर्घटना: रुद्रप्रयाग में मिनी बस खाई में गिरी, 2 की मौत, आठ घायल, दस लापता, पढ़े सबके नाम
- IPS Tripti Bhatt चारधाम यात्रा पर आईं इंदौर की 8 महिलाएं बनीं जहरखुरानी का शिकार, दो गिरफ्तार
- उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा: दस माह की सलमा, तीन साल के आबिद सहित मां—बाप की मौत