अतीक साबरी:
रूड़की:सरस्वती एकेडमी स्कूल के एलकेजी ए के छात्र आहिल ने किया हरेला पर्व के मौके पर वृक्षारोपण आज उत्तराखंड राज्य में बड़ी ही धूमधाम के साथ हरेला पर बनाया गया इस उपलक्ष में आज सरस्वती एकेडमी स्कूल के आहिल ने अपनी कॉलोनी में वृक्षारोपण किया और सभी से आग्रह किया कि वह हरिलाल के मौके पर एक पेड़ अवश्य लगाएं आज हर तरफ प्रचंड गर्मी है और इंसान लगातार जंगलों को नष्ट कर रहा है जिससे हर साल गर्मी बढ़ रही है और ग्लोबल वार्मिंग हो रही है हिमालय से धीरे धीरे हमारे बर्फ पिघल रहा है कहीं ऐसा ना हो के भविष्य में इंसान पानी को भी तरस जाए इसलिए हमें पेड़ कटान बंद करना होगा और हर आदमी को अपनी पृथ्वी के प्रति सहज होना पड़ेगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर हमें अपनी पृथ्वी को हरा भरा रखना है तभी कहीं जाकर हम भीषण गर्मी से मुक्ति पा सकते हैं और अपने पर्यावरण को जल जंगल को बचा सकते हैं
Average Rating