STF Uttarakhand busted gambling racket 25 including organizer arrested from Dehradun

STF: हरिद्वार के नामी जुआरियों ने आर्गेनाइज की जुआ पार्टी, 25 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार


नीरज गुप्ता/विकास कुमार।
एसटीएफ उत्तराखण्ड और देहरादून पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में होटल में चल रही जुआ पार्टी पर रेड मारते हुए 25 रसूखदार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये जुआ पार्टी हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले नामी जुआरियों ने आयोजित की थी, इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे नगदी और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://youtube.com/shorts/ock7UAK2lyQ?feature=share

—————————————
विभिन्न प्रदेशों से आए थे रसूखदार जुआरी
एसटीएफ का दावा है कि देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के होरावाला में स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में जुआ पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हरिद्वार और देहरादून के विभिन्न स्थानों से 25 जुआरी आए थे। ये लोग कैसिनों के सिक्कों और ताश से जुआ खेल रहे थे। इसके अलावा पार्टी के सभी सामान भी चल रहे थे।

——————————————
ज्वालापुर का पारस गिरफ्तार, कपिल अरोडा गिरफ्तार
पुलिस ने दावा किया है कि ये पार्टी हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले पारस गुलाटी पुत्र सतीश गुलाटी नि. घास मंडी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि कपिल अरोडा फरार बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि दोनों काफी समय से जुअे के धंधे से जुडे हैं।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News