लक्सर में सोलानी नदी पर टूटा बंधा

लक्सर में सोलानी नदी पर टूटा बंधा, गावों में बाढ का खतरा मंडराया, अलर्ट का ऐलान, देखें वीडियो

लक्सर में सोलानी नदी पर टूटा बंधा

शेयर करें !

अतीक साबरी। लक्सर में सोलानी नदी पर टूटा बंधा
सोलानी नदी के तट पर बना बंधा मोहम्मदपुर बुजुर्ग के पास टूट गया और यहां नदी का पानी गांव में प्रवेश करना शुरु कर दिया। सूचना पर लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया। उधर, बंधे की मरम्मत करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने लोगों को अलर्ट करना शुरु कर दिया है। जैसे जैसे पानी बढेगा गांवों में बाढ का खतरा मंडराने की संभावना बढ जाएगी।

सोलानी नदी में मचाया कहर
सोलानी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। इसके कारण रुडकी और लक्सर के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। एसडीआरएफ की टीमें प्रशासन ने तैनात कर दी है। इस बीच देर शाम मोहम्मदपुर गांव का बंधा टूट गया, जिसके बाद आसपास के गांवों में बाढ का खतरा मंडरा गया है। लक्सर केातवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि सोलानी नदी का बंधा टूटा है। गांव में पानी प्रवेश कर रहा है। लेकिन अभी आबादी तक नहीं गया है। लोगों के खेतों में पानी है। फिलहाल गांव में अलर्ट कर दिया गया हैं लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *