Sex Racket in Haridwar Husband wife arrest
अतीक साबरी। Sex Racket in Haridwar
यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली 30 साल की महिला से जिस्मफरोशी कराने के आरोप में पुलिस ने आयशा नाम की युवती को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही आयशा के पति शाकिब को युवती के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। युवती को कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में नदीम नाम का युवक रुडकी लाया था। जहां उससे जिस्मफरोशी कराने के इरादे से शारीरिक उत्पीडन किया जा रहा था।
अचेतन अवस्था में मिली थी महिला
पुलिस ने दावा किया है कि दो दिन पहले महिला अचेतन अवस्था में रुडकी के गंगनहर में मिली थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही नहीं महिला ने खुद को साथ यौन उत्पीडन की शिकायत की थी। इसके बाद महिला के पति को बुलाया गया और तहरीर के आधार पर नदीम और शाकिब निवासी गाजियाबाद और मुज्जफरनगर को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में महिला ने शाकिब की पत्नी आयशा उर्फ खुशी निवासी छपार मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश पर भी आरोप लगाया था। पुलिस ने आयशा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मानव तस्करी को देखते हुए इस मामले में देह व्यापार अनैतिक अधिनियम की धारा के तहत भी मुकदमा दर्ज किया था।
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार
- Call Girl in Haridwar: पंजाब की लड़की सहित तीन गिरफ्तार, बिजनौर की आशा है सरगना
- सेक्स रैकेट की शिकायत, होटल से मिले छात्र—छात्रा, प्रेमी युगल और पति—पत्नी, वीडियो वायरल
- Call Girls in Haridwar थाने के पीछे कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, लोगों ने खुद पकड़ा, दो लड़कियां गिरफ्तार