WhatsApp Image 2021 01 19 at 20.21.34

उत्तराखण्ड: सीनियर पुलिस अफसर की कोरोना से मौत, राज्य को मिलेंगी 92500 ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज

चंद्रशेखर जोशी।

नैनीताल के पुलिस अधीक्षक यातायात राजीव मोहन का दिल्ली के एक अस्पताल मे इलाज के चलते निधन हो गया। एसपी यातायात दो सप्ताह से कोरोना से पीड़ित थे। कुछ समय हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे। स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। आज उनके निधन की सूचना आई। इसके बाद पुलिस महकमे में शोक है। उनके निधन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने खेद जताया है।
वहीं केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92500 डोज उपलब्ध कराई जा रही है। यह वैक्सीन बुधवार 20 जनवरी को देहरादून एयरपोर्ट पर अपराह्न में पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज उत्तराखण्ड को दी गई थी। प्रथम चरण में हेल्थवर्करो का सफलतापूर्वक वैक्सीनैशन किया जा रहा है। अब केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड को 92500 वैक्सीन और दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग में हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *