हरिद्वार की प्रसिद्ध चंडी देवी रोपवे पर पांच लोगों के तकनीकी खराबी के चलते हवा में फंसने का रेस्क्यू अभियान चलाकर मॉक ड्रिल किया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त अभ्यास के तहत ये मॉक ड्रिल किया और पांचों लोगों का सफलता से रेस्कूय किया गया। वहीं इस दौरान आला अफसरों की टीमें भी मॉक ड्रिल का सुपरविजन कर रही थी।
हरिद्वार में दो प्रमुख रोपवे
हरिद्वार में मां मंसा देवी और मां चंडी देवी रोपवे हैं। दोनों ही जगह लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और मंदिर का दर्शन करने के लिए रोपवे का प्रयोग करते हैं। देश के विभिन्न इलाकों में रोपवे में कई बार खराबी आने के कारण हादसों की खबरें मिलती रहती है। ऐसे में दोनों रोपवे पर किसी भी दुर्घटना की स्थिति में कैसे बचाव अभियान चलाया जाएगा। इसी के लिए ये मॉक ड्रिल रखा गया था जो पूरी तरह से सफल रहा।
चंडी देवी रोपवे
कब शुरु हुआ मॉक ड्रिल
चंडी देवी रोपवे मॉकड्रिल के अनुसार लगभग 6:45 पर कंट्रोल रूम में प्राप्त अनुसार चंडी देवी रोपवे में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण पांच लोग रोपवे में फंस गए जिसमें से एक व्यक्ति को एनडीआरएफ एसडीआरएफ द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।सभी पांचो लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया है मॉक ड्रिल समाप्त.