योगी बनकर रह रहा था रोबिन खलीफा, इन महिलाओं को बनाता था निशाना, दबोचा गया


विकास कुमार।

ऋषिकेश पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप पर रॉबिन खलीफा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है जो ऋषिकेश में योगाचार्य बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। मूल रूप से हरियाणा के पानीपत का रहने वाला यह योगी खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था और उनको मानसिक अवसाद से निकालने के नाम पर ठगने का काम करता था। ऋषिकेश पुलिस का दावा है आरोपी रोबिन खलीफा के खिलाफ हरियाणा में भी मुकदमे दर्ज हैं।

थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हितेंद्र पंवार गढ़वाल ज्वेलर्स निवासी 45 देहरादून रोड ऋषिकेश ने बताया कि मेरी पत्नी की कुछ मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला विल नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां भी दी, व सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। 2( दो) जुलाई 2021 को दुकान का सामान मिलाने पर मुझे उक्त जानकारी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी योगी प्रियव्रत अनिमेष उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आज़ाद नगर, मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

Share News