Rishikesh Viral Video ऋषिकेश में बनाया अश्लील वीडियो, हरिद्वार के युवक—युवती पर केस दर्ज, बनाते हैं खतरनाक वीडियो

Rishikesh Viral Video ऋषिकेश में बनाया अश्लील वीडियो, हरिद्वार के युवक—युवती पर केस दर्ज, बनाते हैं खतरनाक वीडियो

Rishikesh Viral Video हरिद्वार के सोशल मीडिया ब्लागर युवक और युवती पर ऋषिकेश में अश्लील वीडियो शूट कर वायरल करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने जानकी सेतू ऋषिकेश में किस करते हुए वीडियो बनाया और वायरल किया, जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है हरिद्वार में भी दोनों काफी समय से खतरनाक किस्म के वीडियो बना रहे हैं। Rishikesh Viral Video

रुडकी के रहने वाले हैं दोनों
पुलिस के मुताबिक जिस पेज से वीडियो बनाकर वायरल किया गया वो सचिन जायसवाल के नाम से हैं और ये रुडकी के रहने वाले हैं। जिस इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो डाला गया, उस पेज पर जाकर देखा गया तो वहां कई तरह के वीडियो डाले गए थे जो बहुत ही रिस्की थे। दोनों गंगा में कूदते हुए वीडियो डाल रहे हैं। हरिद्वार पुलिस पहले भी इस तरह के मामलों में मुकदमें दर्ज कर चुकी हैं। इस मामले में भी लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।

Rishikesh Viral Video

Rishikesh Viral Video ऋषिकेश में बनाया अश्लील वीडियो, हरिद्वार के युवक—युवती पर केस दर्ज, बनाते हैं खतरनाक वीडियो
Rishikesh Viral Video ऋषिकेश में बनाया अश्लील वीडियो, हरिद्वार के युवक—युवती पर केस दर्ज, बनाते हैं खतरनाक वीडियो

लाइक के लिए कुछ भी करने को तैयार युवा
वहीं वरिष्ठ पत्रकार करण खुराना ने बताया कि आजकल के युवा खुद हिट होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अश्लील कटेंट बनाने से लेकर अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। युवाओं को सोशल मीडिया का नशा हो गया है। इसमें कई बार ये ब्लॉगर अपने जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *