विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
योगनगरी ऋषिकेश में विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल का होल्डिंग वायर पुल को सीधा रखने वाला एक तार रविवार को टूट गया। जिसके बाद प्रशासन ने इस पुल पर आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया है। हालांकि दो साल पहले ही इस पुल की मियाद खत्म होने के कारण लोक निर्माण विभाग ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। लेकिन स्थानीय लोगों की डिमांड पर नए पुल बनने तक केवल पैदल यात्रियों को ही इस पुल से भेजा जाता था। वहीं दूसरी ओर नए पुल का निर्माण इसी के पास चल रहा है। माना जा रहा है कि डेढ साल में ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
——————————————————
उत्तर भारत का पहला संस्पेंशन ब्रिज था
लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण अंग्रेजी जमाने में लोक निर्माण विभाग ने 1927 में शुरु किया था और दो सालों तक चले काम के बाद इसे 1930 में यातायात के लिए खोल दिया था। इस पर दोपहिया वाहन भी जा सकते थे। वहीं 2020 में 90 साल पूरे होने के बाद इस पर आवाजाही को रोक दिया गया था। राज्य सरकार ने इसकी जगह नए पुल का निर्माण प्रस्तावित किया है जिस पर काम चल रहा है। नरेंद्र नगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने बताया कि पुल का एक होल्डिंग वायर टूटा है। घबराने की कोई बात नहीं है। पुल पहले ही आवाजाही के लिए बंद था और नए पुल का निर्माण चल रहा है। Rishikesh lakshman jhula bridge wire break traffic halted

- Haridwar Viral News शंकर डेयरी में दूध नहीं बिक रही थी शराब, राणा मोबाइल शॉप पर बीयर उपलब्ध, छापे में खुली पोल
- Panchayat झूठे वादे वाले नेता नहीं, जनता ने रिटायर्ड IPS Vimla Gunjyal को चुना प्रधान, रिटायर्ड कर्नल भी निर्वाचित
- जनता के CM Pushkar Singh Dhami ने की धान रोपाई, सबसे लोकप्रिय सीएम बने धामी
- Dehradun Viral News देहरादून के नामी कॉलेज की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, प्रेमी ने लावारिस छोड़ा, पुलिस ने सुलझाई पहेली
- BHEL Haridwar News टस्कर हाथी ने की ‘मैंगो पार्टी’, बीएचईएल कॉलोनी में मचाया हड़कंप, देखें वायरल वीडियो