चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड की बडी रीयल स्टेट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पर अपनी 24 वर्षीय महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला कर्मचारी का आरोप है कि नौकरी ज्वाइन करने के साथ ही दून लैंड बैंक एलएलपी के मैनेजिंग डायरेक्टर शोभित कुमार राठी निवासी चकराता रोड बल्लुपुर कैंट देहरादून उस पर सेक्सुअल कमेंट पास करने लगा। पहले तो वो इग्नोर करने लगी लेकिन फिर आरोपी डायरेक्टर ने पीडिता को डिनर पर जाने के लिए आफर देना शुरु कर दिया। Doon Land Bank LLP managing Director booked for sexual harassment in Uttarakhand
पीडिता का आरोप है कि डायरेक्टर का कोई भी आफर स्वीकार ना करने के बदले डायरेक्टर ने उसका शोषण शुरु कर दिया और जब वो छुट्टी लेकर अपने घर गई तो उसके चरित्र के बारे में झूठी अफवाह फैलाना शुरु कर दिया। जिससे पीडिता को गहरा आघात पहुंचा है। हालांकि पीडिता ने इसकी शिकायत दूसरे डायरेक्टर से की लेकिन कोई सुनवाई ना होने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए विवश होना पडा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Average Rating